बादशाह ने एक रोज प्रश्न किया तुम लोग बता सकते हो किस नदी का जल श्रेष्ठ है अधिकांश लोगों ने गंगा का बताया। कुछ ने गोदावरी का। जब बीरबल से पूछा गया तो वह बोला यमुना का।
क्या बात करते हो दुनिया जानती है कि गंगा का जल श्रेष्ठ है तुम्हारे धर्म ग्रंथ भी यही कहते हैं । बीरबल बोला जहाँपनाह मैं गंगा के जल को अमृत मानता हूँ।
इसलिए आप उससे किसी की तुलना मत कीजिए। वह तो अमृत है। रही बात नदियों के जल की सो उनमें तो आपके राज्य की नदी यमुना ही है जिसका जल सबसे अच्छा है। बादशाह मुस्कुरा रहे थे। बीरबल के तर्क भी लाजवाब थे।